रामपुर-खांडा खुली खदान से अवैध कोयला जब्त, तीन माफियाओं पर एफआईआर

0

रामपुर-खांडा खुली खदान से अवैध कोयला जब्त, तीन माफियाओं पर एफआईआर

37 टन अवैध कोयला पुलिस ने किया बरामद, कोयला चोरो पर पुलिस का पहरा

अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर-खाडा में स्थापित नवीन खुली खदान परियोजना में अवैध रूप से कोयले के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था, पुलिस ने तीन कोयला चोरो संरक्षण में चल रहे अवैध कोयले के कारोबार में लगभग 37 टन कोयला जब्त कर तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब हो कि यह तीनो कोयला चोर कई महीनों से इस कारोबार में सक्रिय रहे है, कोतवाली पुलिस को जानकारी लगते ही घटना स्थल पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

छिपा कर रखा था अवैध कोयला

कई महीनों से नवीन खुली खदान से अवैध कोयले की तस्करी करने वाले सक्रिय नजर आ रहे थे, जिसके बाद कई बार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध कोयले के भण्डारण को जब्त कर कार्यवाही थी, उसके बावजूद भी कोयले की चोरी नही रूक रहा था, जिसके बार एक बार फिर कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन कोयला तस्करो द्वारा रखे गये अवैध कोयले के भंडारण को जब्त कर कार्यवपाही की है।

तीन कोयला तस्करो पर एफआईआर

कोतवाली पुलिस ने तीन कोयला तस्करो पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार कई महीनों से अवैध कोयले के कारोबार में सक्रिय बरसपुर निवासी पुष्पेन्द्र सिंह के साथ सुनील महरा तथा राहुल गोस्वामी निवासी खाडा के ऊपर कार्यवाही करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीन कोयला चोरो पर धारा 379 ता.हि. दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है

जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची, जहां बताया गया कि तीन लोगों के द्वारा ये कार्य कराया जा रहा था तथा उनके द्वारा ही यहां पर भण्डारण किया गया है, जिसके बाद मामला कायम कर विवेचना की जा रही है।

अमर वर्मा, कोतवाली प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed