शासकीय हैण्ड पंप पर मिन्टू-श्याम का कब्जा
अनूपपुर। आम लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है और वहीं नगर पालिका के संरक्षण में कुछ लोगों द्वारा सरकारी हैंडपंप पर जबरन अवैध कब्जा जमा लिया गया हैं। मोहल्ले के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर कार्यवाही की मांग की है, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदारों को किसी की परवाह नहीं है, जिला मुख्यालय की नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 में मिन्टू चतुर्वेदी और श्याम नारायण चतुर्वेदी ने दबंगई और नेतागिरी की आड़ में शासकीय हैण्डपंप में समर्शिबल डाल उपयोग किया जा रहा है। हैण्ड पंप को बाहर से देखकर ऐसा लगाता है जैसे यह खराब हो गया है, लेकिन कथित लोगों द्वारा अवैध रूप से शासकीय हैण्ड पर कब्जा कर लिया गया है। समर्शिबल डालने की वजह से हैंडपंप ने अपना कार्य करना बंद कर दिया है। अन्य लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। विरोध करने पर कथित लोगों द्वारा स्थानीय नेताओं से अपनी पहुंच पकड़ बताई जाती है, जिसके चलते कोई बोलने को तैयार नहीं होता। जागरूक लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शासकीय हैण्ड पंप से समर्शिबल निकलवाया जाये, जिससे लोगों को भी उक्त हैण्ड पंप का लाभ मिल सके या फिर हैण्ड पंप के सामने बोर्ड लगा दिया जाये कि यह हैण्ड पंप मिन्टू चतुर्वेदी और श्याम नारायण चतुर्वेदी के सुपुर्द कर दिया गया है, इससे शासन का कोई लेना-देना नहीं है।