ट्रांसपोर्ट नगर योजना:- महापौर के पत्र पर मंत्री नगरीय प्रशासन ने दिये कार्यवाही के निर्देश 152 परचून ट्रांसपोर्टस ट्रांसपोर्ट नगर में नही हो रहे स्थापित, नगर की यातायात समस्या का बने कारण 114 भी उसी रहा पर
ट्रांसपोर्ट नगर योजना:- महापौर के पत्र पर मंत्री नगरीय प्रशासन ने दिये कार्यवाही के निर्देश
152 परचून ट्रांसपोर्टस ट्रांसपोर्ट नगर में नही हो रहे स्थापित, नगर की यातायात समस्या का बने कारण 114 भी उसी रहा पर
कटनी । शहर की सबसे ज्वलंत एवं नासूर बन चुकी . लगभग तीन दशक से अधर में लटकी यह ट्रांसपोर्ट नगर की समस्या को लेकर हल कराने के लिए वर्तमान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने विभागीय मंत्री को पत्र लिखकर इस समस्या के स्थायी समाधान करने हेतु अनुरोध किया। महापौर द्वारा किये गये पत्राचार को संज्ञान मे लेते हुये मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने संबंधित अधिकारियों को कटनी के ट्रांसपोर्ट नगर की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। महापौर द्वारा विभागीय मंत्री को लिखे गये पत्र में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश क्रमांक एएफ.10-34/18-2 भोपाल दिनांक 29 सितम्बर 2010 का उल्लेख करते हुये बताया गया है कि नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 80 के तहत 266 भूखंड धारको को 30 वर्ष की लीज पर दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस आदेश के परिपालन में नगर निगम द्वारा पंजीकृत 114 ट्रांसपोर्टर को ना लाभ ना हानि के तहत भूखंडो का आंबटन किया गया था। लेकिन कटनी के शेष परचून ट्रांसपोर्टस को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थापित ना करने से नगर की यातायात समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है और न ही इस योजना का उद्धेश्य पूरा हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में आंबटित 114 भूखंड धारक भी ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानातंरित नहीं हो रहे है जिससे शहर विकास एवं यातायात की समस्या बनी हुई है जिसका निदान अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर कटनी श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा लिखे गये पत्र पर मंत्री नगरीय विकास एवं आवास मध्यप्रदेश शासन ने ओएसडी सह.आयुक्त नगरीय एवं विकास संचानालय भोपाल को उक्त संबंध में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा। महापौर प्रीति सूरी ने विभागीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है॥