कर्मचारी के दस्तावेज दबा रहा कालरी प्रबंधतंत्र

0

                 30 साल से शासन को चूना लगा रहा पंप आपरेटर

शहडोल। फर्जी दस्तावेजों के सहारे सोहागपुर कोयलांचल में करीब 30 वर्षों से नौकरी करने वाले एक पम्प ऑपरेटर
का मामला करीब तीन माह पूर्व एक शिकायत से प्रकाश में आया था। मामले की जानकारी पुलिस सहित कालरी
प्रबंधतंत्र को दी गई थी लेकिन धोखाधड़ी के इस मामले में भी फौरी तौर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस की
जंाच बड़ी मंथर गति से चल रही है। कार्रवाई में गति तो तब आएगी जब कालरी प्रबंधतंत्र द्वारा इस मामले को
उजागर करने में रुचि ली जाएगी। कालरी प्रबंधतंत्र मामले में जरूरत से ज्यादा ढिलाई बरत रहा है। पुलिस को
सहयोग प्राप्त नहीं हो पाने के कारण कार्रवाई शिथिल सी पड़ी हुई है। यही नहीं फर्र्जीवाड़ा कर कालरी की नौकरी
हथियाने वाले बृजलाल तिवारी का पुत्र भी इसी तरह फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर इंजीनियरिग कालेज छतवई में
प्राध्यापक बना बैठा है।
दस्तावेज देने में प्रबंधन को हो रही तकलीफ
शिकायत के बाद पुलिस जांच पड़ताल में सक्रिय हुई तो उसे बृजलाल के उन दस्तावेजो की जरूरत पड़ी जिनकी बिना
पर बृजलाल बंगवार कालरी में पम्प आपरेटर के पद पर कार्य कर रहा है। जून माह से यह मामला शिक ायत में चल
रहा है अभी 10 अगस्त तक की स्थिति में पुलिस को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। दस्तावेजों के बिना पुलिस
की जांच रुकी हुई है। पुलिस का कहना है कि सारे दस्तावेजों का सत्यापन और पुष्टि कराने के बाद ही कोई निर्णय

लिया जा सकता है। यही नहीं जिस पर आरोप लगाए गए हैं उसके मूल स्थान में जाकर भी पूरी वास्तविक जानकारी
एकत्र करनी पड़ेगी। यह तब संभव होगा जब कालरी दस्तावेज उपलब्ध कराएगी।
ऐसे किया था खेल
शिकायतकर्ता विमल सिंह कोर्चे ने आरोप लगाया कि बृजलाल तिवारी पिता रामसंत तिवारी जो कि अशिक्षित
व्यक्ति है व अपने सगे बड़े भाई बालेन्द्र तिवारी की अंकसूची मार्कशीट एवं सभी दस्तावेजों को लगाकर एसईसीएल
बंगवार कॉलरी में पम्प ऑपरेटर के पद पर विगत 30 वर्षों से कार्यरत है। जबकि ग्राम पंचायत सकरौहा की वोटर
लिस्ट मे बृजलाल तिवारी पिता रामसंत तिवारी फोटो सहित मतदाता सूची में उपलब्ध है एवं बालेन्द्र तिवारी पिता
रामसंत तिवारी का नाम मतदाता सूची में मय फोटो सहित उपलब्ध है एवं राजस्व अभिलेख पैतृक भूमि में ग्राम
सकरौहा परगना मानिकपुर तहसील मानिकपुर, जनपद चित्रकूट, जिला मानिकपुर के राजस्व खसरा अभिलेख में
रामसंत तिवारी के सभी पुत्रों का नाम उपरोक्त सेजरा अनुसार दर्ज है।
सेवानिवृत्ति की प्रतीक्षा कर रहे
जानकारी मिली कि कालरी प्रबंधन आरोपी बृजलाल की सेवानिवृत्ति की प्रतीक्षा कर रहा है। क्योंकि उसका रिटायरमेंट
अब नजदीक है, चूंकि उससे प्रंबधन के अधिकारी संतुष्ट हैं अत: वे उसके विरुद्ध जांच पड़ताल आगे बढ़ाने केे पक्ष में
नही हैं। शायद यही वजह है कि पुलिस को दस्तावेज नहीं सौंपे जा रहे हैं। कालरी में फर्जी नौकरी का यह कोई पहला
मौका नहीं है इसके पूर्व भी कुछ मामले पकड़े गए थे। लेकिन कड़ी कार्रवाई शायद किसी पर नहीं हो पाई। प्रबंधन के
अधिकारी गैरकानूनी कृत्य करने वालों के सामने कवच बन कर खड़े हो जाते हैं।
फर्जीवाड़े में लिप्त पूरा परिवार
केवल बृजलाल ही नही उसका पूरा परिवार फर्जीवाड़े मेें लिप्त है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि प्रभा तिवारी
पति बृजलाल तिवारी है, लेकिन प्रभा तिवारी अपने पति के स्थान पर अपने सगे जेठ बालेन्द्र तिवारी को पति के
स्थान पर नाम आधार कार्ड मतदाता सूची व बैंक पासबुक एवं अन्य सभी दस्तावेजों में नाम दर्ज कराकर लाभ प्राप्त
कर रही है। जो कि अवैधानिक तौर पर आपराधिक कृत्य की श्रेणी में है और अमित तिवारी पिता बृजलाल तिवारी
अपने पिता के नाम के स्थान पर अपने बड़े पिता बालेन्द्र तिवारी का नाम लिखकर अपने अंकसूची मार्कशीट निवास
आधार कार्ड एवं शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज छतवई में सहायक प्राध्यापक माईनिंग के पद पर विगत 3-4 वर्ष से
कार्यरत हैं जो कि फर्जी ढंग से कूटरचित दस्तावेजों का निर्माण कर नौकरी कर रहा है। जिसकी समुचित जॉच किया
जाकर वैधानिक कानूनी कार्यवाही किया जाना उचित है।
इनका कहना है

कालरी से दस्तावेज मांगे गये हैं, लेकिन अभी तक संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, इन दस्तावेजों के
आधार पर अनावेदक के मूल निवासी स्थान पर जाकर भी जांच करनी पड़ेगी, अनावेदक के बयान हो गये हैं, जल्द ही
शिकायतकर्ता के भी बयान दर्ज किये जाएंगे।
संजय जायसवाल
थाना प्रभारी, धनपुरी
*****
आप हमें दस्तावेज उपलब्ध कराये, अगर किसी ने गलत किया है, तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
बलराम हेमरम
पर्सनल मैंनेजर, सोहागपुर एरिया
****
आप इस मामले में पर्सनल एरिया विभाग में बात कर जानकारी ले सकते हैं।
पी.कृष्णा
जीएम, सोहागपुर कोयलांचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed