52 तास कें पत्तो पर हार जीत का दाव लगाते 14 जुआड़ी गिरफ्तार,पहरुआ मंडी के पास पन्नी मोहल्ला मे चल रहा था जुआ

0

52 तास कें पत्तो पर हार जीत का दाव लगाते 14 जुआड़ी गिरफ्तार,पहरुआ मंडी के पास पन्नी मोहल्ला मे चल रहा था जुआ

कटनी ॥ थाना कुठला पुलिस द्वारा जुआ फड मे कार्यवाही करते हुए 14 जुआड़ीयों को गिरफ्तार किया है। गत सोमवार की रात्री चौक गस्त दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि पहरुआ मंडी के पास पन्नी मोहल्ला मे जुआ के फड बैठे है एवं जुआड़ी तास के 52 पत्तो पर हार जीत कें दाव पेच लगा कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस नें मौके पर दो फड़ जुआ मन्ना खेलते हुये जुआड़ीयों कों पकड़ा। पकड़े गए जुआड़ीयों में बसंत सोनी पिता राम गोपाल सोनी उम्र 49 साल निवासी गाधी गंज , विषम जुमवानी पिता शंकरलाल जुमवानी उम्र 44 साल निवासी सदड़िया सिटी माधव नगर, प्रहलाद पिता नंदलाल उम्र 37 साल निवासी कटनी , रवि आड़वानी पिता बच्चाराम आड़वानी उम्र 39 वर्ष निवासी रावट लाईन माधवनगर , राहुल पिता हसमत उम्र 36 साल निवासी माधव नगर , कमल माखीजा पिता चंदमखीजा उम्र 44 साल निवसी केरिन लाईन माधव नगर , 7. आर.के अग्रवाल पिता स्व.गुलाब चंद अग्रवाल उम्र 46 साल निवासी गांधी गंज कोतवाली
दूसरे पड से भी 7 जुआडियो को पकड़ा जिनमे मुकेश छत्रवानी पिता जे.डी छत्रवानी उम्र 38 साल निवासी बंगला लाईन माधव नगर , राजेश चंदानी पिता अर्जुनदास चंदानी उम्र 44 साल निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली , रीतेश पिता स्व. बाला निवासी आजाद चौक, घनश्याम पिता शीतल उम्र 60 साल निवासी कटनी ,जीतेन्द्र चांदवानी पिता पिन्जामल चांदवानी उम्र 40 साल निवासी नई बस्ती सिंधी स्कूल , अनुकूल नारायणी पिता राजकुमार नारायणी उम्र 40 साल निवासी सिंधू भवन के पास कैरिन लाईन , आशीष मखीजा पिता स्व.ढालू मल उम्र 38 साल निवासी हेमु वार्ड शांति नगर थाना माधव नगर कों जुआ मन्ना खेतले हुये पकड़ा गया। जुआड़ीयों से कुल 97400 रुपये व एवं तास के पत्ते सहित 5 फोरव्हीलर वाहन स्विफ्ट, क्रेटा, ईनोवा, एक्सयूवही व डिजायर गाडिया बरामद किये गए। करवाई में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे जगदीश प्रसाद तिवारी, रामेश्वर सिंह, अजय यादव, महेन्द्र सिंह,कमलकांत यादव,दीपक सिंह, संतोष तिवारी, विनोद मार्काे द्वारा जुआ फड को पकडने में विशेष भूमिका रही। पूरी करवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन कें निर्देशन में जिसके पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे करवाई की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed