युवाओं को रोजगार की ओर अग्रसर करने उद्योग विभाग अग्रणी, योजना का लाभ लेकर युवाओं नें लगाए कई प्रकार के उद्योग

युवाओं को रोजगार की ओर अग्रसर करने उद्योग विभाग अग्रणी, योजना का लाभ लेकर युवाओं नें लगाए
कई प्रकार के उद्योग
कटनी ॥ जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा सरकार की कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसका लाभ भारी संख्या में युवाओं कों मिल रहा हैं । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत कई युवा है। जिन्होंने योजना का लाभ लेकर कई प्रकार के उद्योग लगा लिए हैं। राज्य सरकार रोजगार के लिए अनेक प्रयास कर रही है, स्व-रोजगार के प्रयास निरंतर जारी हैं। युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाने नई योजना लागू की हैं जिसमे युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जा रहा हैं । कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जा रहा हैं । इसी दृष्टि से कटनी एक प्रमुख औद्योगिक जिला है जो देश के प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है यह मध्य भारत का प्रमुख रेल जंक्शन है साथी निकटतम हवाई अड्डा 100 किलोमीटर दूर जबलपुर में है देश के प्रमुख नगरों से जुड़ा हुआ है जिले का क्षेत्रफल 4950 वर्ग किलोमीटर और समुद्र तट से इसकी ऊंचाई 392 मीटर है। जिले में कई खदानों में प्रचुर मात्रा में वर्क साइड लाइमस्टोन लेफ्ट राइट मार्बल रॉक एवं कुछ मात्रा में आयरन भी उपलब्ध है।
वहीं जिला एवं व्यापार उद्योग केंद्र के आधिपत्य में औद्योगिक क्षेत्र 12 गांव में 64.626 हेक्टेयर यानी 163.50 एकड़ क्षेत्र में स्थापित है जिसमें 134 इकाइयां स्थापित है जिनमें लगभग 225 करोड की पूंजी का निवेश एवं 3150 लोगों को रोजगार प्राप्त है। औद्योगिक क्षेत्र टिकरिया तकला में 19.52 हेक्टेयर में 1020.58 लाख की लागत से औद्योगिक प्रयोजन हेतु विकसित किया जा रहा है इस नवीन औद्योगिक क्षेत्र में 89 प्लाट विकसित किए जा रहे हैं निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात उद्यमियों को आवंटित किया जाएगा। मध्य प्रदेश इंटीग्रेट इन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट क्षेत्र इसी के आधिपत्य में 84.435 हेक्टेयर भूमि में 81 इकाइयां स्थापित है जिसमें लगभग 110.00 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 1500 लोगों कों रोजगार प्राप्त हैं । ग्राम हरदुआ खुदडाबल स्लीमनाबाद में 56 हेक्टेयर भूमि में 39.920 हेक्टेयर भूमि विकसित कर स्टोन पार्क की स्थापना की गई है जिसमें 4 इकाइयां कार्यरत है इन इकाइयों द्वारा मार्बल स्टोन कटिंग एवं पोलिश का कार्य किया जाता है वही औद्योगिक क्षेत्र अमकुही में 90 हेक्टेयर में विकसित किया गया जिसमें 15 इकाइयां स्थापित हो चुकी है जिनका कुल पूंजी निवेश लगभग 32.60 करोड़ तथा 260 लोगों को रोजगार प्राप्त है औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है।