जनसेवक मांगे जनादेश अभियान कें तहत विजयराघवगढ़ विधानसभा कें बनाए गए 280 केन्द्रों में जनमत जारी , लोगों में दिखा उत्साह

जनसेवक मांगे जनादेश अभियान कें तहत विजयराघवगढ़ विधानसभा कें बनाए गए 280 केन्द्रों में जनमत जारी , लोगों में दिखा उत्साह
कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक नें अपने क्षेत्र में अपना आकलन व मूल्यांकन करने के लिए जनादेश जनमत कराया हैं की वें आगामी होने वाले चुनाव कों लड़े या नही.श्री पाठक को प्रधान सेवक बनाना चाहते हैं? हां और ना का विकल्प पर्ची में दिया गया है। वोटर अपनी पसंद पर निशान लगा सकेंगे इसके लिए वोटिंग प्रक्रिया 280 बूथों पर 25 अगस्त तक दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। प्रत्येक नगर, ग्राम, वार्ड, मोहल्ले में प्रत्येक मतदाता द्वारा मतदान किया गया, मतदाताओं जनादेश अभियान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतपेटी और मतपत्रों के माध्यम से क्षेत्र के मतदाताओं ने विधायक संजय पाठक द्वारा कराये जा रहें जनादेश के लिए वोट डाला। विधायक संजय पाठक नें पत्रकारों से चर्चा करते हूए बताया कि संपूर्ण विजयराघवगढ़ क्षेत्र मेरा परिवार है। क्षेत्र की सेवा के साथ ही मैं अपना मूल्यांकन करना चाहता हूं कि मैंने अपने परिवार की सेवा से आपका अपनों का दिल जीता है की नही ! यदि मैंने पूर्ण मनोयोग सेवा की है तो आपके दिए 50 % से अधिक जनादेश मिलने के बाद ही अगले चुनाव पार्टी से टिकट प्राप्त करते हुए आपके सामने सेवा के लिए आऊंगा और यदि 50 प्रतिशत से कम मत प्राप्त हुए तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। मंगलवार को दिन भर क्षेत्र के विधायक संजय पाठक सम्पूर्ण क्षेत्र गांव गांव जाकर मतदाताओं से संवाद किया । विजयराघवगढ़ नगर के वार्ड न 4 में जनादेश विजयराघवगढ़ के लिए आयोजित मतदान में वार्डवासियों से जनसेवक के रूप में की गई जनसेवा के प्रतिफल का जनादेश प्राप्त करने एवं वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए जनता से संवाद किया, ग्राम रजरवारा न 1 में जनादेश विजयराघवगढ़ के तहत ग्रामवासियों से संवाद किया । पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता बनाने के लिए सोशल मीडिया और फेसबुक पर लाइव वोटिंग रही ।