जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से 16 टीमों का गठन कर चलाया गया कॉम्बिंग गश्त अभियान दबोचे गए सैकड़ो से ज्यादा अपराधी

0

जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से 16 टीमों का गठन कर चलाया गया कॉम्बिंग गश्त अभियान
दबोचे गए सैकड़ो से ज्यादा अपराधी


कटनी । पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाया। इस दौरान स्थायी, वारंटी, और क्षेत्रीय लिस्टेड गुंडों, बदमाशों समेत कई अपराधियों को पकड़ा गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा कॉम्बिग गश्त हेतु पुलिस अधीकारी कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिसमें, वर्षों से फरार बदमाशों, आरोपियों को गिरफ्तार करने, लंबित गंभीर अपराधों में फरारशुदा आरोपियों को गिरफ्तार करने , अवैध जुआ, सटटा, अवैध शराब के विरूद्ध अधिक कार्यवाही करना। थानों के निगरानी बदमाशों/गुंडा बदमाशों को चैक करना एवं जीवन-यापन की स्थिति से परिचित होना। कॉम्बिंग गश्त के दौरान वाहन चैकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछ-तांछ एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इस ऑपरेशन के तहत जिले भर से एक ही रात में सैकड़ो से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल जिले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन में एवं सीएसपी सुश्री ख्याति मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर एवं अनुविभागीय अधिकारी वि.गढ केपी सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी शहर एवं देहात के थाना स्टाफ के साथ जिले भर में अपराधियों को पकड़ने के लिए देर रात कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का असर जिले में देखने को मिला। यहां लूट हत्या चाकूबाजी अवैध वसूली सहित कई गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक इस कॉम्बिंग गश्त अभियान में 54 स्थाई वारंटी, 66 गिरफतारी वारंट, 78 से अधिक गुंडा, बदमाशों को चेक, 69 निगरानी बदमाश चेक , मुसाफिर चेक 35, धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तारी 03, जिला बदर 01, आर्म्स एक्ट-1, अवैध शराब के विक्रय के विरूद्ध जिले में कुल 43 प्रकरण पंजीबद्ध कर कॉम्बिंग गस्त में प्रभावी कार्यवाही कर सफल पुलिस व्यवस्था का उदाहरण पेश किया। 5 घंटे की कॉम्बिग गश्त के दौरान सम्पूर्ण जिले में प्रभावी रही कार्यवाही ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तर पर 16 टीमों का गठन किया कर अभियान को संचालित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed