छुट्टी देने के बदले मेटरन नें की नर्स से पैसों की मांग, नही देनें पर बंद कमरे में की मारपीट-नर्स नें लगाया आरोप, मामला पहुंचा थाने , स्वास्थ अधिकारी नें दिए जाँच के आदेश

0

छुट्टी देने के बदले मेटरन नें की नर्स से पैसों की मांग, नही देनें पर की मारपीट-नर्स नें लगाया आरोप, मामला पहुंचा थाने , स्वास्थ अधिकारी नें दिए जाँच के आदेश:-देखे वीडियो 

कटनी । रिश्वतखोरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग में जहॉ कई बार लोकायुक्त की टीम करवाई कर चुकी है लेकिन स्वास्थ विभाग के कुछ कर्मचारियों के द्वारा सरकार से वेतन के रूप में ली जाने वाली अच्छी खासी मोटी रकम लेने के बावजूद रिश्वत के पैसों से मोह भंग नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मेटरन नर्स के द्वारा एक स्टाफ नर्स से छुट्टी लेने के बदले पैसों की मांग की जा रही है जिसका जिक्र 1 मिनट 16 सेकेंड का वीडियो मोबाइल फोन से बनाते हुए शक्स के साथ उस महिला नर्स के द्वारा किया जा रहा है । halehulchal इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करता है । छुट्टी के नाम पर वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियों मुख्य शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी का है। halehulchal इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करता है । चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ नर्स नें आरोप लगाया है की मेटरन द्वारा किसी भी कार्य कों कराने के लिए सभी से पैसों की मांग की जाती पर कोई भी बोलता नही है । नर्स नें आरोप लगाया है की छुट्टी के बदले मेटरन के द्वारा 1 हजार रूपए की मांग की गई जिसके बदले में नर्स नें पास में रखे 2 सौं रूपए देनें की बात कही 1 हजार रूपए नही देनें पर उसके साथ बंद कमरे के अंदर मारपीट भी की गई है उक्त आरोप महिला नर्स नें लगाए है । संबन्धित विषय पर महिला नर्स के द्वारा मेटरन के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस नें मामलें कों लेकर जाँच प्रारंभ कर दी है। वही मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ अधिकारी डाक्टर यशवंत वर्मा नें दूरभाष पर जानकारी मे बताया की सबंधित मामलें की जानकारी दूरभाष से प्राप्त हूई थी जिस पर दोनों कों समझाया गया वही वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में जाँच कर दोनों में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके विरुध्द आवश्यक करवाई की जाएगी । हालांकि मामलें में वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। halehulchal इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करता है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार नर्स सुलोचना चक्रवर्ती बीमारी की वजह से छुट्टी चाहती थी। उनकी छुट्टियां खराब ना हो इसलिए वे बीमार होने के बाद भी जिला चिकित्सालय में कार्य पर आई ओर अपनी वरिष्ठ मेटरन नर्स कमला चौधरी महिला नर्स के बताए अनुसार कों जानकारी दी की कुछ समय बाद वह चली जाएगी क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नही है जिस पर मेटरन भड़क गई ओर छुट्टी देने से इनकार कर दिया तथा ₹1000 की मांग करने लगी महिला नर्स सुलोचना चक्रवर्ती ने ₹200 मेटरन नर्स कमला चौधरी को देनें का प्रयास किया तों उन्होंने थप्पड़ मार दिया । पूरे मामलें की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत वर्मा सहित कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है । जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed