MCMC कक्ष से होंगी राजनीतिक विज्ञापनों का अनुप्रमाणन और मानीटरिंग कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नें फीता काट कर किया औपचारिक शुभारंभ
MCMC कक्ष से होंगी राजनीतिक विज्ञापनों का अनुप्रमाणन और मानीटरिंग कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नें फीता काट कर किया औपचारिक शुभारंभ

कटनी॥ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 116 में बनाए गए MCMC कक्ष का फीता काट कर औपचारिक शुभारंभ किया। इस कक्ष से राजनीतिक विज्ञापनों का अनुप्रमाणन और मानीटरिंग की जायेगी।