As soon as the code of conduct was imposed, Kotwali police took action against illegal liquor and seized liquor worth Rs 18,000.
आचार संहिता लगते ही अवैध शराब के विरूद्ध करवाई कोतवाली पुलिस ने जब्त की 18000 की शराब
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं आदर्श आचार संहिता लागू होने पर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाते हुए अवैध शराब व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुए कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण व चैकिंग कर आदर्श आचार संहिता में जारी दिशा निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खिरहनी फाटक ब्रिज के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी में अवैध रूप से शराब रखे हुए है और किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली से सउनि. प्रमोद गौतम स्टाफ के साथ रवाना हुए । पुलिस के वाहन को देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा गाड़ी से भागने का प्रयास किया गया परंतु घेराबंदी करके उसे पकड़ा गया। संदेही व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी नबंर MP21MP0154 साथ में लिए था। उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय शंकर उर्फ राजुकमार निषाद पिता दयाशंकर निषाद 50 वर्ष निवासी नई बस्ती जयनारायण निषाद के घर के पास का होना बताया। संदेही की तलाशी लेने पर एक्टिवा गाड़ी में सामने की तरफ एक बोरी में 150 पाव प्लेन देशी मदिरा एवं 150 पाव लाल मसाला देशी शराब कुल 300 पाव देशी मदिरा कीमती 18000 की पाई गई। आरोपी से शराब रखने के संबंधी दस्तावेजों की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज होना नही बताया। जिस पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय जे.आर. पर पेश किया गया है।आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र में लगातार दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगीं ताकि स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराया जा सके।