भाजपा में निष्ठावानों की कोई कद्र नही: वेदप्रकाश

0

भाजपा में निष्ठावानों की कोई कद्र नही: वेदप्रकाश

किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने दिया त्याग पत्र

अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी जहां निष्काशित और नाराज पदाधिकारियों को बुलाकर पुन: पार्टी में शामिल कर रही है, वही कुछ पदाधिकारी त्याग पत्र भी दे रहे है। गुरूवार को किसान मोर्चा के जिला महामंत्री वेदप्रकाश द्विवेदी ने जिला अध्यक्ष रामदासपुरी के नाम सोशल मीडिया के माध्यम से पत्र पोस्ट कर भाजपा से नाता ही तोड लिया। उन्होने पत्र में लिखा कि अपने पारिवारिक कारण एवं पार्टी की वर्तमान गतिविधियों से असंतुष्ट होकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री के पदीय दायित्व से त्याग पत्र देता हूं।

भाजपा को मजबूती देने वालो की कद्र नही

त्याग पत्र के बाद राज एक्सप्रेस से चर्चा करते हुए वेदप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि मेरे पिता स्व. ओमप्रकाश द्विवेदी ने मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देने में महति भूमिका निभाई है, उन्होने वर्षो पार्टी के लिए लडकर ऊचाईयां दी है, वह भाजपा के लिए एक निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ व सबको साथ में लेकर चलने वाले नेता थे। हमने उनके बनाये हुए मार्ग में चलते हुए पार्टी के प्रति सदैव निष्ठावान रहकर कार्य किया है और अपने पदीय दायित्व का निर्वहन किया गया है, लेकिन वर्तमान में पार्टी की गतिविधि निष्ठावानों की कद्र भूलकर पार्टी केे विपरीत व पार्टी विरोधी कार्य करने वालों का सम्मान कर रही है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल किया जाकर निष्ठावान पदाधिकारियों का अपमान किया जा रहा है। वेदप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि समाजसेवा व जनसेवा की भावना रखकर पिता के बाद राजनीति में मै आया था, और भाजपा ने मुझे जिस पद का दायित्व दिया मैने उसे बखूबी निभाया है, लेकिन पार्टी निष्ठावानों की कद्र भूल गई है। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य तथा भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली दिशाविहीन व फायदे की राजनीति होने की वजह से वेदप्रकाश द्विवेदी ने त्याग दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed