गांजा तस्कर पर की गई बड़ी कार्यवाही
गांजा तस्कर पर की गई बड़ी कार्यवाही
कटनी ॥ थाना प्रभारी बरही द्वारा थाना बरही क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन के पास विनेश सिंह पारधी,पिता टेलियर पारधी,उम्र 30 वर्ष,निवासी छिंदिया टोला, पारधी मोहल्ला को 10 kg गांजे कीमत 1 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया,आरोपी मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 160R जिसकी कीमत 1लाख 10 हजार पर था जिसे जब्त कर आरोपी के विरुद्ध NDPS act के तहत कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही अरविंद चौबे, उनि विनोद कांत सिंह, सउनि महेश प्रताप सिंह,सउनि मीना धुर्वे, सउनि देवानंद शर्मा, प्रआर गंगा वर्मा, आकेष तिवारी,सतीश हल्दकार, आरक्षक अवधेश, विवेक श्रीवास्तव, संतोष तिवारी एवं जगत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।