सडक़ दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत
(अनिल तिवारी)शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भानपुर में सडक़ दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, घटना के संबंध में बताया गया कि जितेन्द्र सिंह (दादू सिंह) एवं उनकी पत्नी स्कूटी से जा रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे पति-पत्नी सडक़ पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये, दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन तत्काल घटना स्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजवाया, खबर है कि दुर्घटना में घायल पति-पत्नी ने दमतोड़ दिया, जितेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत हरदी के सचिव थे। पुलिस ने मर्ग कायम का विवेचना में लिया है।