रेफर के खेल में गई कविता की जान @ श्री राम अस्पताल के बाहर मचा हंगामा

शहडोल । संभागीय मुख्यालय स्थित श्रीराम अस्पताल में आज सुबह करीब 6:00 से ही हंगामा की स्थिति निर्मित हो चुकी है, अनूपपुर जिले के फुनगा में रहने वाले रवि तिवारी नामक युवक की पत्नी की डिलीवरी और उसके बाद हुए इलाज के दौरान मौत हो गई। आज रात 1:00 बजे के आसपास सोशल मीडिया में रवि ने मैसेज डाला कि उसकी पत्नी कविता का दुखद निधन हो गया है, उसने आरोप लगाया कि श्री राम अस्पताल शहडोल के प्रबंधन की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है,उसने अस्पताल परिसर और यहां के प्रबंधन व चिकित्सकों को जिम्मेदार ठहराते हुए जिला प्रशासन से तथा पुलिस प्रशासन से इस मामले में FIR तक करने की मांग की।
सोशल मीडिया में रवि तिवारी ने देर रात करीब 1:17 पर स्टेटस लगाया कि मेरी पत्नी का अभी देवलोक गमन हो गया है, आप सब भारी से भारी संख्या में श्री राम अस्पताल शहडोल पहुंचने का कष्ट करेंगे, मैं ने 10 तारीख को अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था, उसके बाद चार बार श्री राम अस्पताल में एडमिट किया और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी न समझते हुए कैसे बिगड़ने के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित तिल्दा में भेज दिया यहां ऑपरेशन किया गया और मुझे गुमराह किया गया।
श्री राम अस्पताल की मिलीभगत से तबियत बिगड़ने के बाद वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया, वापस श्री राम अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, प्रबंधन की सलाह पर तो मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर भेज दिया गया, हॉस्पिटल का नाम मेट्रो जरूर है लेकिन श्री राम और मेट्रो के नाम को बदनाम किया जा रहा है। श्री राम हॉस्पिटल शहडोल के साथ मेट्रो अस्पताल प्रबंधन दोनों ने मुझे गुमराह किया और फिर वहां से मैं नागपुर अपनी पत्नी को लेकर गया, लगातार परेशानी और अनावश्यक इलाज के फेर में आखिर मेरी पत्नी की मौत हो गई।
रवि तिवारी के द्वारा सोशल मीडिया में मैसेज वायरल करने और यह बात आम जनों तक पहुंचाने के बाद श्री राम अस्पताल के बाहर उसके परिजनों मित्रों और स्थानीय लोगों का जमघट होने लगा और धीरे-धीरे यहां विवाद की स्थिति गहराती चली गई।
क्या हुआ अस्पताल परिसर के
बाहर और रवि तिवारी ने क्या
मैसेज किया था
नीचे देखिए