चंद रूपयों के लालच में यातायात कर्मियों ने दिया हादसे को अंजाम

0

चंद रूपयों के लालच में यातायात कर्मियों ने दिया हादसे को अंजाम

ग्रामीणों ने कहा… यातायात पुलिस वसूली के आगे भूल गये नियम कानून

विद्युत पोल और तार तोडते हुए दुकानों में घुसा ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

दशकों से पदस्थ यातायात कर्मियों में उच्चाधिकारियों का भय तो समाप्त हो गया है, अब वें आर्दश आचरण संहित का भी पालन करना भूल चुके है, एनएच-43 में जांच के नाम पर प्रतिदिन वसूली करने वाले यातायात पुलिस की वजह से शुक्रवार को फुनगा मुख्य मार्ग में भीषण हादसा हो गया, जहां ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल और तार को तोडते हुए दुकानों में जा घुसा, जहां लोग बाल-बाल बच गये।

अनूपपुर। नवागत यातायात प्रभारी सुबेदार विनोद दुबे को भी यातायात कर्मियों के द्वारा अंधेरे में रखकर अपने कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। कई वर्षो तक पदस्थ रहकर अवैध वसूली का अनुभव प्राप्त कर चुके कुछेक यातायात कर्मी झांसा देने में उच्चाधिकारियों को भी नही छोडते यही कारण है कि प्रभारी को भी अपना अनुभव साझा कर गुनावों पर पर्दा डाल लेते है। पूर्व की भांति वर्तमान में भी दो गुटो में वसूली के लिए बटी यातायात पुलिस लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है। यही कारण है कि शुक्रवार को फुनगा में हुए बडे हादसे के दौरान ग्रामीणों ने यातायात पुलिस कर्मियों को भरपूर खरी-खोटी सुनाते हुए दुर्गघटना का पूरा जिम्मेदार यातायात पुलिस को ही बताया। ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक का पीछा कर रहे चार पहिया वाहन में सवार कई यातायात कर्मी अचानक ट्रक के सामने अपनी वाहन को रोक दिये, जिसके बाद ट्रक रूकने के पहले ही अनियंत्रित हो गया और विद्युत खंभे, तार व सडक किनारे संचालित दुकानों को तोडते हुए दुर्घटना को अंजाम दे डाला।

ग्रामीणों ने लगाये आरोप

ग्रामीणें ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनूपपुर यातायात विभाग अवैध वसूली में इस तरह लिप्त हो चुकी है कि प्रशासन के द्वारा बनाये गये नियम कानून के विपरीत होकर अपने नियम कायदे बना कर आये दिन सडको पर अवैध वसूली करते कहीं न कहीं दिख ही जाती है। ऐसा ही माजरा जिले के यातायात विभाग का है जो आये दिन सडको पर खडे होकर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते रहते हैं। यातायात विभाग जो सफेद वर्दी को बदनुमा दाग में पूरी तरह से डुबोये हुये वाहन मालिक से अवैध वसूली करते है और जो वाहन मालिक वसूली के नाम पर राशि नहीं देता और आगे बढ जाता है तो उसका पीछा करते हुये बीच रास्ते में ही रोककर उसके साथ गाली गलौज और झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देते हुये हजारो रूपये ऐंठ लेते हैं। अनूपपुर यातायात विभाग की नाफरमानी को आज तक उच्च अधिकारियों के द्वारा नजर अंदाज किया जाता रहा है जिसकी वजह से इनके हौसले और भी ज्यादा बुलंदियों पर है।

यह है मामला

दरअसल 20 अक्टूबर को यातायात पुलिस के द्वारा अनूपपुर की ओर से अवैध वसूली की फिराक में एक ट्रक का पीछा करते हुये फुनगा में ओव्हर टेक करके अपनी गाडी आगे करते हुये ट्रक के सामने अचानक लगा देते हैं, जिसकी वजह से पीछे से आ रही ट्रक के सामने लगी ट्रैफिक की गाडी को बचाने की फिराक में ट्रक का संतुलन बिगड जाता है और ट्रक, सडक किनारे बने नाली के उपर चढते हुये अजय गुप्ता, मो0 रशीद मंसूरी, संतोष सोनी, राम विकास पटेल के घरों के सामने लगे टिन शेडों, सामने खडी बाईक और बिजली का पोल को रौंदते हुये आगे बढ जाती है और एक बडा हादसा होने से बच जाता है। उसके बावजूद भी ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी अपनी गलती न मानते हुये ग्रामीणों और ड्राईवर पर इल्जाम थोपते नजर आते हैं।

लालच से हुई भीषण हादसा

आरोप है कि इस भीषड हादसे की जिम्मेदार यातायात विभाग की लापरवाही व चंद रूपयों के लालच बताया गया। इस हादसे में चार घरों के टिन शेड व उनके घरों के सामने खडी बाईक व बिजली के पोल टूट गये। यह दुर्घटना जो एक भयावह रूप ले सकती थी अनूपपुर यातायात विभाग की बडी लापरवाही का एक नजारा है अब तो उच्च अधिकारी इस हादसे से सीख लेकर अवैध वसूली में लिप्त सिपाहियों पर कार्यवाही करें ताकि भविष्य में ऐसे हादसे होने से बच सके।

ग्रामीणों ने रोकी ट्रैफिक पुलिस की गाडी

यातायात विभाग की लापरवाही की वजह से हुये हादसे को देखते हुये आक्रोशित ग्रामीणों ने शोर शराबा मचाते हुये यातायात विभाग के वाहन को रोक लिया। हालांकि कोई ऐसी घटना नहीं घटी जिसकी वजह से प्रशासन को अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत पडे, फिर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने जोर-जोर से आवाज लगाते हुये यातायात को खूब कोशा और इन पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।

इनका कहना है

दुर्घटना की जानकारी मिली है, सीसीटीवी के माध्यम से डेटा एकत्रित कर जांच की जायेगी कि आखिरकार दुर्घटना कैसे घटित हुई और गलती किसने की है।

विनोद दुबे, प्रभारी

यातायात जिला अनूपपुर

****************************

यातायात विभाग एसडीओपी अनूपपुर के देख-रेख में है, मैं बात कर इसकी जानकारी लेता हूं कि दुर्घटना कैसे घटित हुई है।

जीतेन्द्र पवार, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed