अमलाई चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 39 पेटी अवैध शराब जप्त
अमलाई चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 39 पेटी अवैध शराब जप्त
एसएसबी स्क्वाड के द्वारा की गई कार्रवाई
अनूपपुर। जिले के अमलाई चेक पोस्ट पर अभी से कुछ देर पहले ही एसएसपी टीम के स्क्वाड के द्वारा 39 पेटी विदेशी शराब जप्त की गई है । जो की पिकप वाहन क्रमांक mp 65 g a 2405 पर लोड थी। ज्ञात होकी आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लगातार शराब और लाखों रुपए का खेल चालू हो जाता है, जिसकी सघनता से जांच की जा रही है। अमलाई चेक पोस्ट पर क्लाइमेट जोन की टीम ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए 39 पेटी विदेशी शराब जप्त कर आगे की कार्यवाही के लिए थाना चचाई को सुपुर्द कर दिया गया है। अब आगे जांच के दौरान पता चलेगा कि यह शराब कौन सी पार्टी की थी, कांग्रेस या फिर भाजपा की। किसके कहने पर शराब की सप्लाई इतने बड़े खेप पर हो रही है। फिलहाल यह तो जांच का विषय है और जांच से ही पर्दा हट पाएगा कि जगह-जगह जांच होने के बाद भी अमलाई तक शराब कैसे पहुंच पाई। अमली चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में शराब बरामद करने वाले सिपाहियों में प्रमुख रूप एस आई क्लाइमेट जोन, पूर्णानंद मिश्रा आरक्षक 283, प्रधान आरक्षक अमृत भूमिया मौजूद रहे ।

