… तो क्या निर्दलीय लडेंगे विश्वनाथ, लिया नाम निर्देशन पत्र
तो क्या निर्दलीय लडेंगे विश्वनाथ, लिया नाम निर्देशन पत्र
टिकट न मिलने से चल रहे नाराज, कांग्रेस को होगा भारी नुकसान
अनूपपुर। कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार विश्वनाथ सिंह को कांग्रेस से टिकट न मिलने से वह एवं उनके समर्थक काफी निराश है, उनका एवं उनके समर्थकों का आक्रोश बना हुआ है। विश्वनाथ सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 से नाम निर्देशन पत्र लिया है। अब देखना यह है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते हैं या नहीं। यदि वह अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते तो नि:संदेह अनूपपुर विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होगा। क्योंकि एक ओर भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का विरोध रामलाल रौतेल खेमे से हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह का विरोध विश्वनाथ सिंह के खेमे से हो रहा है, जो अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चिंताजनक है। उक्त परिस्थितियों में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव आने वाले समय में और भी रोचक होने वाला है।
3 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 09 अक्टूबर को निर्वाचन की घोषणा की गयी थी। जिसके क्रम में 21 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के पश्चात विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थी 21 से 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। इसी क्रम में 23 अक्टूबर को तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म भरे गये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87-अनूपपुर (अ.ज.जा.) के लिए आज भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध बिसाहूलाल सिंह द्वारा अपना 2 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86-कोतमा के लिए भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध दिलीप जायसवाल तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से सम्बद्ध सुनील सराफ ने अपना-अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88-पुष्पराजगढ से संबंधित नामांकन फार्म भरने की जानकारी निरंक है।