कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी नें मनाया दिवाली दिल से -आओ मिलकर खुशियां बांटे कार्यक्रम

0

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी नें मनाया दिवाली दिल से -आओ मिलकर खुशियां बांटे कार्यक्रम

कटनी ॥ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी संस्था के सचिव अखिलेश पुरवार की अध्यक्षता एवम अन्य सदस्याओं के द्वारा दिवाली दिल से आओ मिलकर खुशियां बांटे का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम कुठला थाने के पीछे बनी बस्ती मे जरूरतमंद लोगों के बीच बिस्किट नमकीन मिठाई ,बम-पटाखे ,कपडे ,किताबें, बैग आदि बांटकर आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महिला विंग सोसाइटी की अध्य्क्ष श्रेहा खंडेलवाल के द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया । कार्यक्रम में अध्य्क्ष टीनू लोकेश सचदेवा,अखिलेश पुरवार(सचिव), श्रेहा खंडेलवाल(महिला विंग अध्यक्ष)राज सोनी,मंजू शर्मा,रोशनी जायसवाल,अंकित बिलैया,गौरव नागवानी,शंकर साधवानी,दयाल पोपटानी नीरज जसूजा, निखिल केसरवानी,अर्जित खरे,रौनक खंडेलवाल,कृष्ण सोनी,प्रदीप द्विवेदी,विनीता मरकाम माया शर्मा, अविनाश जयसवाल,सुमित बजाज,शैलेश पाठक जी,अमित तीर्थानि एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *