बुलट पर सवार नकाबपोश बदमाशों नें युवक को मारी गोली, जिला अस्पताल मे इलाज जारी

बुलट पर सवार नकाबपोश बदमाशों नें युवक को मारी गोली, जिला अस्पताल मे इलाज जारी
कटनी ॥ कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बस स्टैंड चौकी के अन्तर्गत नदी पार मुक्तिधाम के पास खड़े एक युवक को बुलट पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों नें गोली मार घायल कर दिया । घटना की जानकारी पर मौके पहुंची पुलिस नें घायल को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया हैं जहॉ पर घायल युवक का प्रारंभिक उपचार जारी हैं । गोली लगने से घायल युवक का विवेक कुशवाहा उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी राजीव गांधी वार्ड हैं । युवक ने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम भी पुलिस को बताए है। जिनकी तलाश शुरू कर दी गई हैं ।