आचार संहिता के दौरान हूटर लगे वाहन पर पुलिस की कार्यवाही

आचार संहिता के दौरान हूटर लगे वाहन पर पुलिस की कार्यवाही
कटनी ॥ आचार सहिंता के दौरान वाहनो की सघन चैकिंग हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में वाहन चैकिंग के दौरान हूटर लगे वाहन से हूटर निकाल कर कार्यवाही की गई । वाहन चैकिंग के एक चार पहिया वाहन में हूटर लगाकर प्रचार प्रसार किया करते पाये जाने पर उक्त वाहन क्रमांक एमपी 21 जेडए 6630 से हूटर निकलवाकर वाहन चालक के विरूद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया