सकरी गलियों में भ्रमण कर इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च किया औचक भ्रमण संदिग्ध खड़े हुए लोगों को किया चेक किया गया बस यात्रियों से की पूछताछ. बसो की डिग्गियों को किया चेक

सकरी गलियों में भ्रमण कर इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च किया औचक भ्रमण संदिग्ध खड़े हुए लोगों को किया चेक किया गया बस यात्रियों से की पूछताछ. बसो की डिग्गियों को किया चेक
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में एव नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना कुठला की चौकी बस स्टैंड एवं उसके आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च निकल गया एवं औचक भ्रमण किया गया। संदिग्ध एवं यहां वहां खड़े हुए लोगों को चेक किया गया। बस यात्रियों से पूछताछ की गई बसो की डिग्गियों को चेक किया गया। सकरी गलियों में भ्रमण के दौरान लोगों से निकटवर्ती चुनाव के संबंध में चर्चा कर हाल जाना गया तथा भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई। उन स्थानों से भी फ्लैग मार्च निकाला गया जहां पर फायरिंग की घटना हुई थी। मुक्तिधाम के आसपास के व्यापारियों से चर्चा कर वहां के हालात जान गए। थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा व्यापारियों को अपने-अपने नंबर दिए गए ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने की जानकारी तत्काल पुलिस को दे सकें संपूर्ण कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे सहित चौकी प्रभारी बस स्टैंड हरवचन सिंह एवं थाना, चौकी एवं सीआईएसएफ का स्टाफ मौजूद रहा।