घघरीनाका उमरिया से विकास लापता, पता बताने वाले को उचित इनाम

0

(आशीष कचेर)
शहडोल/ उमरिया- थाना कोतवाली क्षेत्र जिला उमरिया के घघरीनाका से एक युवक के गुम हो जाने की सूचना आ रही है जिसकी पतासाजी के लिए परिजन 2 दिन से परेशान है बताया जा रहा है कि ड्यूटी जाने के समय उसका मोबाइल ऑन था लेकिन उसके बाद से उसका कोई रता पता नहीं चला वही ड्यूटी रूम से जब उनके न पहुंचने की खबर परिजनों को लगी तब से अब तक परिजन उनकी ढूंढाई में लगे हुए हैं वहीं इसकी सूचना भी थाना कोतवाली उमरिया को दे दी गई है!

मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर की शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र उमरिया में एक लिखित आवेदन सौपा गया जिसमें बताया गया की सूचनाकर्ता पुष्पा तिवारी पति राम सजीवन तिवारी उम्र 55 वर्ष निवासी घघरी थाना कोतवाली उमरिया जाकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा विकास तिवारी जिनकी उम्र 31 वर्ष है जो की सुबह 9:00 बजे नरोजाबाद के किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत रहा जिसके के लिए वह सुबह निकला लेकिन ड्यूटी न पहुंचने पर उनके परिजनों को सूचना दी गई कि विकास तिवारी आज ड्यूटी पर नहीं आया है तब से घर वाले उसकी पतासाची के लिए परेशान हो गए वहीं उसका मोबाइल भी 9:30 के बाद बंद बताया जा रहा था जिससे परिजन घबराकर इसकी शिकायत थाने को सौंप दी विकास की ऊंचाई 5 फीट बदन दोहरा, चेहरा गोल, रंग गोरा बदन में शर्ट पैंट पहने हुए हैं क्षेत्रीय भाषा हिंदी बोलता है वहीं परिजनों ने विकास तिवारी को ढूंढने के लिए उसका पता बताने के लिए उचित इनाम की भी बात की है जानकारी के लिए थाना कोतवाली उमरिया व इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है!
9575089118

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *