सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के साथ मतगणना की हुई पूरी तैयारी, पुलिस अधीक्षकके नेतृत्व में जिले के पुलिस अधिकारियों ने किया फाइनल रिहर्सल

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के साथ मतगणना की हुई पूरी तैयारी, पुलिस अधीक्षकके नेतृत्व में जिले के पुलिस अधिकारियों ने किया फाइनल रिहर्सल
कटनी। मतगणना स्थल कृषि उपज मण्डी पहरूआ पर व्यापक सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। मतगणना निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर मतगणना स्थल पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस के पदाधिकारियों व जिला पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं मतगणना केंद्र के बाहर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए भी पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ताकि किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो। साथ ही विजयी प्रत्याशियों को भी पुलिस की व्यापक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसकी तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा कर ली गई है। जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान 17 नवम्बर को सम्पन्न हुये। सम्पन्न हुए चुनाव की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को होगी। मतगणना कार्य 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8ः00 बजे से शुरू होकर समाप्ति तक चलती रहेगी। उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रजंन द्वारा मतगणना स्थल कृषि उपज मण्डी पहरूआ में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियो थाना एवं चौकी प्रभारियों एवं पुलिस बल सहित रिहर्सल की गई। रिहर्सल के दौरान अति पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया , सुश्री ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक , अखिलेश गौर एसडीओपी स्लीमनाबाद, कृष्णपाल सिंह एसडीओपी विजयराघवगढ, उमराव सिंह उपुअ मुख्यालय कटनी, श्रीमती संध्या ठाकुर रक्षित निरीक्षक एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी अपने-अपने बल के साथ उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा रिहर्सल मे विधानसभा चुनाव 2023 की होने वाली मतगणना एवं विजयी जुलूस के शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु थाना प्रभारियों से थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों की जानकारी लेते हुये विजयी जुलूस आदि के मार्ग के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी एवं निर्देशित किया गया कि सामुदायिक साौहार्द्र एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिये। छोटी से छोटी घटना की सूचना पर घटना का बारीकी से विश्लेषण करते हुये विधिसंगत निष्पक्ष कार्यवाही की जाये। चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना के दौरान शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुबह 5ः00 बजे से लगायी गयी है।
कृषि उपज मण्डी मुख्य प्रवेश द्वार क्रमांक 1 का बायां गेट – पैदल अभ्यर्थी, अभिकर्ता एवं मीडियाकर्मी प्रवेश करंगे। मतगणना एजेंट मीडियाकर्मी एवं अन्य कर्मचारियों के पास विधिवत् एट्री पास होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा।
कृषि उपज मण्डी मुख्य प्रवेश द्वार क्रमांक 1 का दाहिना गेट इस गेट से अभ्यर्थी, अभिकर्ता एवं मीडियाकर्मी के वाहन प्रवेश करंगे। विधिवत् एंट्री पास होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा।
कृषि उपज प्रवेश द्वार क्रमांक 2
इस गेट से मतगणना कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी के वाहन प्रवेश करेंगे जिन्हें विधिवत् एंट्री पास होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। इस गेट के अंदर हथियार ज्वलनशील पदार्थ नुकीली वस्तुए बीड़ी, गुटखा, सिगरटे, पान, मोबाइल, कैल्कुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता प्रवेश द्वार कैंटीन के बगल से – इस गेट से अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता प्रवेश करेंगे, जिन्हें विधिवत् एंट्री पास होने के साथ डीएफएमडी , एचएचएमडी से चेंकिंग के उपरांत ही प्रवेश दिया जायेगा अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा।
मीडिया कर्मी प्रवेश द्वार कैंटीन के बगल से – अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता प्रवेश द्वार के बाजू से मीडियाकर्मी प्रवेश द्वार है जिससे मीडियाकर्मी प्रवेश करेंगे। मीडियाकर्मी के पास चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एंट्री पास होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा. अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। इस गेट के अंदर बीड़ी, गुटखा, सिगरेट, पान, मोबाइल, कैल्कुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना पूर्णतः प्रतिवंधित है।
मतगणना शेड में कटनी जिले की चारो विधानसभाआो के लिये अलग.अलग मतगणना स्थल निर्धारित किये गये है तथा इन मतगणना स्थल में जाने हेतु अलग.अलग प्रवेश द्वार बनाये गये है, इन प्रवेश द्वार से संबधित विधानसभा के अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता निर्धारित एंट्री पास के साथ मतगणना स्थल में प्रवेश करेेगे। इस गेट के अंदर बीड़ी, गुटखा, सिगरेट, पान, मोबाइल, कैल्कुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधि्त है। निर्धारित पार्किंग में वाहन रखने के पश्चात प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता प्रवेश हेतु पैदल निर्धारित गेट से जारी परिचय पत्र धारण कर प्रवेशद्वार पर चैकिंग उपरांत प्रवेश कर सकेंगें। मतगणना भवन कें अंदर इलेक्ट्रानिक डिवाईस जैसे मोबाईल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, स्मार्टवॉच तथा बैग, खाद्य सामाग्री आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा विजयी जुलूस की व्यवस्था भी पृथक से लगायी गयी है।