अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला किया गया पंजीबद्ध

0

अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला किया गया पंजीबद्ध
कटनी ॥ विजयराघवगढ़ पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही कर 5 आरोपी गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया हैं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह द्वारा स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग के दौरान 120 नग विस्फोटक पदार्थ जप्त
किए गए । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार टू व्हीलर चालकों के बिना हेलमेट एवम् कार चालकों द्धारा बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों द्धारा उलंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के दौरान आई.टी.आई. कालेज विजयराघवगढ़ के पास चेकिंग अभियान शुरू की गई थी उसी दौरान पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि दो पहिया वाहन में दो व्यक्ति भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ कैमोर सलैया तरफ से टीकर होते हुए उमरिया तरफ जा रहे हैं। उक्त सूचना पाते ही विजयराघवगढ़ पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों एवम् वाहन के पतासाजी में जुट गए और जैसे ही उक्त हुलिया के दो व्यक्ति मोटर साइकिल के बीच एक बोरी रखे हुए दिखाई दिए जिसे रोकने का प्रयास करते ही मोटर साइकिल चालक गाड़ी को मोड़कर भागने का प्रयास करते हुए कुछ ही दूर भागे पुलिस भी इस अन्देशे को भांप चुकी थी और पुलिस भी भागते हुए दोनों आरोपियों को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का परिवहन करते हुए मोटर साइकिल के पकड़ा, दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम याशीन शाह उर्फ बबलू पिता मुसाफिर शाह उम्र 46 साल एवम् रामदयाल वर्मा पिता स्व. बिहारीलाल वर्मा उम्र 55 वर्ष दोनों निवासी चंदिया जिला उमरिया म.प्र. के होना बताया, जिनके बोरी को चेक करने पर 120 नग विस्फोटक पदार्थ करीब 13000 रूपए का जब्त किया गया। उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में वैद्य लायसेंस नहीं होना पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया, पूछताछ करने पर तीसरे आरोपी के रूप में सतीष कुमार पयासी पिता सीताराम पयासी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अमेहटा थाना कैमोर, अमित कुमार पयासी उर्फ चंदू पयासी पिता रामलाल पयासी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम भटूरा, रामकरण पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट मझगवा तहसील अमरपाटन जिला सतना का नाम खुलासा हुआ है। मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में भी साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं। कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, योगेश मिश्रा, जयराम साकेत, शोभनाथ शर्मा, अरविंद गर्ग, प्रेमशंकर पटेल, आरक्षक पप्पू प्रजापति, मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *