वाहन चेकिंग के दौरान 5 ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर वसूली गई 74 हजार रुपये राशि, पुलिस थाना कैमोर की कार्यवाही

0

वाहन चेकिंग के दौरान 5 ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर वसूली गई 74 हजार रुपये राशि, पुलिस थाना कैमोर की कार्यवाही
कटनी ॥ थाना प्रभारी कैमोर सुदेश कुमार द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग के दौरान 5 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 74 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया । दिनांक 12/12/2023 मेहगाँव रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान बॉक्साइट, डस्ट व गिट्टी की ओवरलोडिंग करते 5 अलग अलग डंपरों पर ओवरलोडिंग की चालानी कार्यवाही कर कुल 74 हजार का समान शुल्क वसूल किया गया । उक्त कार्यवाही में सुदेश कुमार निरीक्षक थाना प्रभारी कैमोर, स उ नि हुकुम सिंह, प्र.आर चंद्रभान विश्वकर्मा, विनोद, सौरभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *