5 हजार रुपए की ईनामी बदमाश को GRP पुलिस ने चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

0

5 हजार रुपए की ईनामी बदमाश को GRP पुलिस ने चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार
कटनी । ट्रेनों एवं आउटर में यात्रियों के साथ हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश पर इन दिनों जीआरपी के द्वारा अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रृंखला में जीआरपी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देनें वाले एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार घटना दिनांक 23 जून 23 को श्रीमति कविता राय पति दिनेश राय उम्र 50 वर्ष निवासी सिविल लाईन पेन्ड्रा रोड छत्तीसगढ़ पेन्ड्रा रोड से बीना तक अपने बच्चो के साथ ट्रेन संख्या 18573 भगत की कोठी एक्सप्रेस में कोच संख्या एस-7 की सीट संख्या 7 में यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान अपना लेडीज हैण्ड बैंग सीट में रखकर सो रही थी, रेलवे स्टेशन मुडवारा के पास ट्रेन धीमी गति से चलते समय अज्ञात बदमाश द्वारा कविता का लेडीज बैग चोरी कर लिया गया था। जिस पर से थाना GRP कटनी में अप.क्र.556/23 धारा 379 ता.हि. कायम किया गया । मामले में चोरी गये हैंण्ड बैंग में 40 हजार रूपए नगद , 6 तोला सोने की चूड़ी , सोने का ब्रासलेट , 3 सोने के टाप्स ढेड तोला, दो सोने की चैन 2 तोला । लाकेट डेढ तोला 4 सोने के हार 6 तोला, 2 मोबाईल रियलमी कंपनी कीमती 26800 रुपये, दूसरा मोबाईल रियलमी केनन कीमती 29999 रुपये का सामान कुल कीमती 96799 रु. का चोरी होना पाया गया। मामले में पुलिस के अथक प्रयास से विवेचना के दौरान आरोपी बिल्लू उर्फ बिल्ला चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 20 साल निवासी झर्रा टिकुरिया, निखिल उर्फ समीर वंशकार पिता शनि वंशकार उम्र 18 साल निवासी झर्रा टिकुरिया, राजा उर्फ इन्तयाज अली पिता अहमद अली उम्र 25 साल निवासी बडी ओमती मशीन वाले बाबा की दरगाह के पीछे जबलपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिस आरोपियों नें घटना दिनांक 23 जून 23 को अपने मुख्य साथी दीपक वंशकार पिता चंदन वंशकार निवासी झर्रा टिकुरिया के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया था। उक्त आरोपी पर पुलिस द्वारा 5000 रुपए की ईनामी उदघोषणा की गई। दीपक वंशकार की तलाश हेतु सायवर से तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सहायता से 12 दिसंबर 23 को गिरफ्तार किया गया। जिससे दो नग सोने की पीला धातु की चूड़ियाँ करीबन 20 ग्राम, एक जोड़ सोने के कान के टाप्स करीबन 3 ग्राम, एक नग सोने का हार बजनी करीबन 10 ग्राम कीमती 1,98,000 रुपए का जप्त किया गया। उक्त आरोपी के मेमोरेडम कथन के आधार पर पंकज सोनी पिता प्रहलाद सोनी उम्र 42 साल निवासी आजाद चौक पुरानी बस्ती थाना कोतवाली कटनी के कब्जे चोरी गए मशरुका एक मंगलसूत्र सोने का वजन 7.88 ग्राम, एक मंगलसूत्र 6.3 ग्राम कीमती 87,910 रुपए का कुल कीमती 2,85,910/- रुपए जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपंरात आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने में जीआरपी थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा वाहने, एसआई पीके सिंह, एसआई ठक्कर, एएसआई एलपी झरिया, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, रघुराज परमार, आरक्षक नरेश कुमार, सलमान खान, नवाब सिंह, शोएब अब्बासी, ओमकार सिरसाम, प्रवीण तिवारी, रहस्य जंघेला, रामरुद्र चौकसे सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *