खलिहान में लगी आग, धान जलकर हुआ खाक

0

शहडोल। जैतपुर क्षेत्र के कचहर गांव में खेत के खलिहान में रखा पैरा एवं धान में आग लग जाने से हजारों का नुकसान हुआ है। गुरुवार की शाम अचानक अज्ञात कारणों से खलिहान में रखें पैरा एवं धान में आग लग गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों को भी मामले की खबर दी गई। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि खलिहान में रखें धान एवं पैरा में आग लगने की खबर पुलिस की
डायल हंड्रेड में आई है। सूचना पर हंड्रेड डायल घटना स्थल पहुंची तो पता लगा कि रामचरण सिंह के खेत के खलिहान में रखें पैरा एवं धान में आग लग गई, रामचरण सिंह का कहना है कि वह घर में था तभी अचानक खलिहान से धुआं निकलता देख वह खेत की ओर दौड़ पड़ा, खलिहान में रखी धान जल रही थी आनन,फानन में रामचरण के द्वारा पुलिस की डायल हंड्रेड को खबर दी गई, डायल हंड्रेड कर्मी घटना स्थल पहुंचे और स्थानी लोगों की मदद से आग को
बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। तो वहीं दमकल कर्मियों को भी मामले की खबर दी गई है लेकिन घटनास्थल तक दमकल का वाहन अभी तक नहीं पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात कारणों से आग लगी है मामले की जांच की
जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *