विश्वविद्यालय में किया गया विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा का आयोजन

0

शहडोल। पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा  विश्व एड्स दिवस विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पखवाडा के अर्न्तगत युवाओं को एड्स से बाचव एवं सावधानियों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. मुकुंद चतुर्वेदी मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में
उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा स्वयंसेवकों को एड्स के विरुद्ध चल रहे युद्ध पर विजय पाने हेतु रणनीति बताई गई। साथ ही एड्स के कारण फैल रही छुआछूत जैसी बीमारी के विषय में जागरूक किया गया। उन्होंने चरक एवं वेदव्यास का उदाहरण देते हुए यह भी बताया गया कि किस प्रकार हम अपनी रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ा कर एवं कुछ सावधानियां रखकर एड्स जैसी बीमारी से खुद को बचा सकते हैं। एड्स काउंसलर श्रीमती अनीता गुप्ता
द्वारा एड्स एवं एचआईवी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही एड्स को हम सामान्य लक्षणों से किस प्रकार पहचान सकते हैं इस विषय में भी जागरूक किया। महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एवं दलनायक सुचिता तिवारी के नेतृत्व में यह कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम में स्वयंसेवक शाहीन खान, हर्ष तिवारी, उत्तरा विश्वकर्मा, प्रीति विश्वकर्मा, राज कुमार जाटव, अनामिका सिंह धुर्वे, अमृता द्विवेदी, नम्रता, नित्या, ललिता, सीमा, अभिषेक श्रीवास्तव आदि स्वयंसेवक उपाथित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed