बराछ में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा

शहडोल। जिले के जयसिंहनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बराछ में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत ग्रामीणों ने शैला नृत्य का प्रदर्शन कर किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में रथ के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया तथा जो पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं इस यात्रा में उन्हें योजनाओं का लाभ भी दिलाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बराछ में पहुँची । यात्रा के दौरान किसानों के समक्ष फसल में ड्रोन से तरल उर्वरक के छिडक़ाव का प्रदर्शन किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 26 जनवरी तक चलेगी । विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत सेमरा में जनप्रतिनिधियों ने लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। इसके अलावा ग्राम पंचायत कटकोना में जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। ग्राम पंचायत कटकोना पहुंचने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।