कायाकल्प करा पर्यटन स्थल रूप में विकसित हो मढ़ीबाग
मढीबाग मंदिर जीर्णोद्धार कराने प्रशासन से हुई माँग
उमरिया।जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पांडव कालीन प्राचीन मढ़ीबाग मंदिर के जीर्णोद्धार कराने एवं मंदिर का कायाकल्प कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने नगर के युवाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। युवा समाजसेवी राहुल लालवानी ने बताया कि बीते कुछ समय से पुरातत्व विभाग द्वारा सरंक्षित भगवान भोलेनाथ के मढ़ीबाग मंदिर का उचित रखरखाव व सरंक्षण न होने के कारण मंदिर जर्जर होते जा रहा है यँहा तक कि मंदिर परिसर में विधुत सप्लाई तक नही है हमने आज जिला प्रशासन को इस बाबत ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मंदिर परिसर की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है ज्ञापन में मंदिर परिसर के कायाकल्प सहित आस पास आकर्षक लाईट, बैठने की उचित व्यवस्था परिसर में किचन शेड व सामुदायिक भवन बनवाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत एक चौकीदार नियुक्त करने निवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मन्दिर के प्रति मान्यता है कि यह पांडवो द्वारा मात्र एक रात्रि के निर्मित किया गया था उक्त मन्दिर के उचित रखरखाव व सुरक्षा न होने के कारण पूर्व में मंदिर शिखर से अमूल्य मूर्तियां चोरी हो चूंकि हैं एवं वर्तमान में मंदिर में विधुत सप्लाई तक नही है यह उचित नही है प्रशासन इसपर तत्काल संज्ञान ले एवं प्राचीन मन्दिर को सुरक्षित एंव सरंक्षित किया जाए ज्ञापन सौंपने नगर के युवा शिवभक्त पहुँचे जिनमे प्रमुख रूप से कन्हैया चंदानी , सुमित राजपूत , जितेंद खट्टर,बंटी भाई वाधवानी , नितिन बजाज, सुमित हेमनानी,अजय लालवानी उपस्थित रहे।