करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित

उमरिया। जिले की करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करकेली , उजाड्डन, मड़वा एवं धन वार में आयोजित शिविरों में 3564 ग्रामीण जन शामिल हुए। शिविर के दौरान 152 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, 124 लोगों की टीबी की जांच तथा 131 लोगों का सिकल सेल का परीक्षण किया गया। शिविर में 3 स्व सहायता समूहों के व्दारा अपनी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत 6 हितग्राहियों ने अपने स्वरोजगार की गतिविधियों की जानकारी दी। धरती करे पुकार के तहत 4 कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
शिविर के दौरान विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। एक छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। विधायक बाँधवगढ़ ने लोक कलाकारों के साथ नृत्य किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को राजा तिवारी ने भी संबोधित किया। कायक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला योजना, जन जातीय कार्य विभाग, आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, उद्योग विभाग एवं स्टेट बैंक द्वारा बीमा योजना से सम्बंधित स्टाल लगाए गए एवं योजनाओ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग व्दारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।