राम जानकी हनुमान वार्ड में महापौर नें दी विकास कार्यों की सौगात, 1 करोड़ 44 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन

राम जानकी हनुमान वार्ड में महापौर नें दी विकास कार्यों की सौगात, 1 करोड़ 44 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन
कटनी।। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नेता प्रतिपक्ष रागनी मनोज गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति में राम जानकी हनुमान वार्ड में लगभग 1.44 करोड़ की लागत से होने जा रहे रोड एवं नाली निर्माण विकास कार्य सीसी रोड ,सड़क निर्माण प्रेम नगर वंशकार बस्ती ,सीसी रोड हनुमान मंदिर के पास ,सीसी नाली हर प्रसाद स्कूल से मनीष भटनागर के घर तक, विभिन्न स्थानों में सीसी नाली शुक्ला आटा चक्की के पास, सीसी नाली ट्रांसफार्मर के पास का भूमि पूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक आरके दुबे से करवाया गया इस दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड में निरीक्षण कर स्थानीय लोगो की समस्या को सुना एवं निराकरण हेतु संबंधितो को निर्देश दिया । इस दौरान स्थानीय पार्षद श्रीमती रागिनी मनोज गुप्ता एमआईसी मेंबर,ठेकेदार दिनेश गुप्ता,रजनीश तिवारी, उपयंत्री जेपी बघेल,वार्ड के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।