64 योगिनी माँ जालपा माता की स्थापना की ग्यारहवीं वर्षगांठ पर निकाली गई विशाल चुनरी यात्रा,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

64 योगिनी माँ जालपा माता की स्थापना की ग्यारहवीं वर्षगांठ पर निकाली गई विशाल चुनरी यात्रा,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
कटनी।। 64 योगिनी स्थापना की ग्यारहवीं वर्षगांठ के अवसर पर निकाली गई विशाल चुनरी यात्रा जो स्थानीय श्री 1008 सिद्ध पीठ दक्षिणमुखी बड़े हनुमान मंदिर कमानिया.मेन रोड से प्रारंभ होकर मेन रोड, सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, सुखन चौक, शेर चौक, आजाद चौक, जगन्नाथ चौक होते हुए जालपा मंदिर पहुंची। जहाँ माता जी को 111 मीटर चुनरी अर्पित करने के पश्चात महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। चुनरी यात्रा में सभी श्रद्धालुओं भक्तों नें शामिल होकर माता जालपा माई का आशीर्वाद प्राप्त कर धर्मलाभ अर्जित किया।