मतदान पश्चात स्ट्रांग रूम की गई सीलिंग

उमरिया। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर में मतदान संपन्न होने के बाद जिला मुख्यालय के शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में बनाये गये 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर के स्ट्रांग रूम की सीलिंग का कार्य किया गया। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक रामकृष्ण केडिया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टिर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, एआरओ मानपुर कमलेश नीरज सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।