मतदाता जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, मतदान की दिलाई शपथ

मतदाता जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, मतदान की दिलाई शपथ
कटनी।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविप्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने रविवार की शाम एस पी कार्यालय से जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता बाईक रैली माधव नगर गेट-बरगवां, सागर पुलिया ,भटठा मुहल्ला ,रंगनाथ नगर-लखेरा-वेस्ट लेंड ,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री केलडीयर्स (ACC) ग्राउड-कुन्दनदास स्कूल ग्राम पंचायत चौराहा, तांगा तिराहा मेन बाजार कैम्प ,कुम्हार मोहल्ला, पी०डब्लू०डी-विश्राम बाबा-होते हुए कलेक्ट्रेट वापस पहुंची। वाहन रैली द्वारा शहर में आम जनमानस को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बाइक रैली के कलेक्ट्रेट कार्यालय में समापन के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं जिला पंचायत सीईओ और स्वीप नोडल शिशिर गेमावत सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं मतदान करने और दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ ली।