सिंहुडी मे अग्नि दुर्घटना से मृत महिला के परिजनों को दी ई अनुग्रह राशि.जिला प्रशासन के अधिकारियों ने घर पहुचंकर जताया शोक

0

सिंहुडी मे अग्नि दुर्घटना से मृत महिला के परिजनों को दी ई अनुग्रह राशि.जिला प्रशासन के अधिकारियों ने घर पहुचंकर जताया शोक
कटनी। बहोरीबंद तहसील के बाकल थाना अंतर्गत ग्राम सिंहुडी मे रविवार की रात घर में आग लगने से 80 वर्षीय महिला सरजू बाई पति स्वर्गीय विक्रमादित्य मिश्रा के मृत्यु के मामले मे सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार गौरव पाण्डेय और जनपद पंचायत के सी.ईओ अभिषेक कुमार ने मृतिका के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान अधिकारियों ने मृतक महिला सरजू बाई के 55 वर्षीय पुत्र लवकुश को तात्कालिक सहायता के रूप मे पांच हजार रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान की। साथ ही जनपद पंचायत की ओर से जनसहयोग करके अनाज आदि के लिए पांच हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। अग्नि दुर्घटना में घर के गृहस्थी के सामान और कपडे आदि जल जाने की वजह से तीन जोडी साड़ी और तीन जोड़ी कुर्ता पैजामा भी परिजनों को प्रदान किये गए। तहसीलदार गौरव पाण्डेय ने बताया कि अग्नि हादसे से घर के अंदर रखे ग्रहस्थी के सामान सहित कपडे आदि जल जाने की वजह से मृतिका के परिजनों को वस्त्र कपडे और अनाज के लिए राशि प्रदान की गई।,अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर अग्नि दुर्धटना के मामले का पंचनामा बना लिया गया है। साथ ही अग्नि दुर्घटना से मकान को हुई क्षति के लिए सहायता राशि और वृद्धा की मृत्यु पर उनके परिजनों को आपदा राहत राशि का प्रकरण भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्रतिक्षित है। पंचनामा की कार्यवाही के दौरान सिंहुडी के सरपंच रामकृष्ण पटेल, सचिव बेड़ी लाल और सहायक सचिव नीलम दुबे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed