अवैध बोर करते हुए पाए जाने पर बरही पुलिस एवं राजस्व विभाग नें की कार्यवाही

अवैध बोर करते हुए पाए जाने पर बरही पुलिस एवं राजस्व विभाग नें की कार्यवाही
कटनी।। बरही पुलिस के द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा अवैध बोर करते हुए पाए जाने पर सयुक्त कार्यवाही की गई है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रीष्म कालीन मौसम में ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण जिला का वाटर लेवल नीचे जा चुका है जिसके कारण कलेक्टर कटनी के द्वारा बोरिंग मशीन से बोर करने पर प्रतिबंध सम्पूर्ण कटनी जिले के लिए आदेश पारित किया था गत दिवस ग्राम गढ़ौहा में बोरिंग मशीन क्रमांक KA 01 MJ 9063 के वाहन स्वामी के द्वारा अवैध बोर करते हुए पाए जाने पर बरही पुलिस एवं बरही तहसील के द्वारा सयुक्त कार्यवाही कर वाहन स्वामी के विरुद्ध धारा 188 भादावि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बोरिंग मशीन जप्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव , नायब तहसीलदार नरेंद्र खरे, दिनेश गौतम, गिरवर,सोनू लाल आर्मो,संजय पांडे की मुख्य भूमिका रही।