एनकेजे थाने से तीन आरोपियों के फरार होने को लेकर तीन आरक्षकों पर गिरी गाज
एनकेजे थाने से तीन आरोपियों के फरार होने को लेकर तीन आरक्षकों पर गिरी गाज
कटनी। एनकेजे थाने से चोरी के मामले में पकड़े गए तीन संदिग्ध आरोपियों के गुरुवार शाम फरार हो जाने के मामले को लेकर जब खबर उजागर हुई तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई। जांच में शराब के नशे में काम करते पाए गए तीन आरक्षकों को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है। बताया जाता है कि जिन तीनों आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है वह उस समय भी ड्यूटी पर तैनात थे जब चोरी के संदिग्ध आरोपी थाने से फरार हुए थे। इतने गंभीर मामले में अब तक थाना प्रभारी के ऊपर किसी भी तरह की कार्यवाही ना किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस थाने से संदेहियों के भागने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा कराई गई जांच में यह बात सामने आई की एनकेजे पुलिस के कुछ जवान शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि यह वही जवान है जो रात में ड्यूटी पर तैनात थे। एसपी ने आरक्षक दीपक तिवारी, करण सिंह और लूटेश प्रजापति को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाने पर निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।