मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेटो पर यातायात की नजर,पुलिस ने काटा कइयों का चालान
मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेटो पर यातायात की नजर,पुलिस ने काटा कइयों का चालान
कटनी।। बुलेट चालकों ने अपनी बुलेट में मानक से अधिक ध्वनि के साइलेंसर लगाए हैं. बुलेट की तेज आवाज पर पुलिस की पैनी नजर होगी। ऐसे में शोर मचाने वाले बुलेट पकड़े जाते हैं तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इसे लेकर एसपी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। अब यातायात पुलिस लोगों की समस्या को देखते हुए ऐसे बुलेट चालकों पर चालानी कार्रवाई करेगी जिन्होंने अतिरिक्त साउंड के लिए साइलेंसर लगाए हुए हैं. अतिरिक्त साउंड वाले साइलेंसर लगे होने के कारण रोड़ों पर चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे हादसे भी हो रहे हैं. यातायात पुलिस ने अभियान चलाया है. अभियान के तहत ऐसे बुलेट चालकों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने अपनी बुलेट में अतिरिक्त साउंड के लिए साइलेंसर लगाए हैं ऐसे बुलेट चालकों पर अब कोर्ट चालान जैसे कार्रवाई भी होंगी। कटनी जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में शोर मचाने वाले बुलेट पर सीधे तौर पर कार्रवाई की जाने की दिशा कदम उठाया जा रहा है। यातायात सूबेदार राहुल पाण्डेय ने बताया कि लगातार बुलट चालकों के संबंध में शिकायत मिल रही थी. बुलेट चालकों ने अपनी बुलेट में मानक से अधिक ध्वनि के साइलेंसर लगाए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चालानी कार्यवाही के दौरान 6 वाहन चालकों के चालान बनाए हैं और उनसे जुर्माना वसूला। यातायात सूबेदार ने बताया कि सड़क पर ऐसे कर्कश ध्वनि वाले साइलेंसर से निकलने वाली आवाज के बुलेट व बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ध्वनि प्रदूषण व मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।।