विधायक एवं कलेक्टर ने किया फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड में प्रगतिरत निर्माण कार्याे का निरीक्षण

0

विधायक एवं कलेक्टर ने किया फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड में प्रगतिरत निर्माण कार्याे का निरीक्षण


कटनी।। फारेस्टर प्लेग्राउण्ड से संबधित स्वीकृत सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और तय समय अवधि के भीतर पूर्ण किये जाना सुनिश्चित हो, साथ ही प्रगतिरत कार्य तय मानकों के अनुरूप कराये जाने चाहिए। यह निर्देश विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल और कलेक्टर अवि प्रसाद ने मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अद्योसंरचना विकास निगम द्वारा यहां फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड मे कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्याे की प्रगति का जायजा लेने के दौरान दिए। इस दौरान एस.डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार बी.के.मिश्रा, जिला खेल अधिकारी विजय भार सहित पी.डव्ल्यू डी कार्यपालन यंत्री और निर्माण एजेंसी पुलिस हाउसिंग कार्पाेरेशन के अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान रिवाईज ले-आउट पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इस दौरान विधायक श्री जायसवाल द्वारा हॉकी मैदान को क्रिकेट मैदान की तरफ लगभग 2 मीटर शिफ्ट करने, हॉकी मैदान के पीछे रेल्वे बाउन्ड्री की ओर एक नवीन लान टेनिस ग्राउण्ड निर्माण का प्रस्ताव दिया। निरीक्षण के दौरान क्रिकेट पवेलियन की गैलरी के पीछे वाले हिस्से को शिफ्ट कर दूसरी ओर बढ़ाये जाने के संबंध मे चर्चा की गई ताकि हॉकी मैदान तथा क्रिकेट पवेलियन के बीच की दूरी बढाई जा सके। इस दौरान क्रिकेट मैदान के बाजू वाली दर्शक दीर्घा को चौपाटी की ओर क्रिकेट ग्राउंड मे बनवाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला खेल अधिकारी को दिव्यांगों के लिए स्पोर्ट्स और ऐसे खेलों का प्रावधान करने के निर्देश दिए गए ताकि रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। निरीक्षण के दौरान जिम के प्रावधान हेतु स्थल का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि फारेस्टर प्ले ग्राउंड में 421 लाख रुपये की लागत से पवेलियन, हॉकी ग्राउंड सहित हॉकी दर्शक दीर्धा निर्माण कार्य सहित 500 लाख रुपये की लागत से मल्टीपरपज हाल निर्माण सहित 150.16 लाख स्पैक्टेटर्स गैलरी क्रिकेट ग्राउंड निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि निर्माण कार्याे में अब तक 1 करोड 57 लाख का व्यय किया जा चुका है। विदित हो कि फॉरेस्टर प्लेग्राउंड मे डीएमएफ मद से 5 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर हॉल का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसका कि भूतल छत कार्य प्रगति पर है। वहीं 4 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत से खेल विभाग द्वारा प्रदत्त राशि से स्पेक्टेटर्स गैलरी , पैवेलियन, बाउंड्रीवाल, रोड नाली का निर्माण और क्रिकेट स्टेडियम के कार्य प्रगति पर है। वहीं जिला प्रोत्साहन योजनांतर्गत एवं विधायक निधि से 150.16 लाख रूपये की लागत से फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में स्पेक्टेटर्स गैलरी के कार्य का खुदाई कार्य शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed