जिले के चार परीक्षा केंद्रों में दो चरणों मे आयोजित होंगी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा शामिल होंगे 1668 अभ्यर्थी
जिले के चार परीक्षा केंद्रों में दो चरणों मे आयोजित होंगी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा.
शामिल होंगे 1668 अभ्यर्थी
कटनी।। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग इन्दौर द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा जिले में रविवार 23 जून को 4 परीक्षा केन्द्रों पर ओएमआर पद्धति से दो पालियों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2ः15 बजे से 4ः15 बजे तक आयोजित होगी। जिले के चिन्हित 4 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 1668 नामांकित अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होगें। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जबलपुर संभाग हेतु संभागीय पर्यवेक्षक आशुतोष अवस्थी, सेवानिवृत्त आईएएस को नियुक्त किया गया है। संभागीय पर्यवेक्षक के सहयोग हेतु लाइजनिंग ऑफिसर के कार्य हेतु महेन्द्र कुमार शुक्ला आबकारी उप निरीक्षक को दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा 23 जून को निर्धारित 4 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल और सुचारू संचालन के लिये प्राचार्य एवं विद्यालय प्रभारियों को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार सरस्वती श्री विष्णु वेद हायर सेकेंडरी स्कूल हेतु रामनारायण पाण्डेय को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस केन्द्र में नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 400 है। इसी प्रकार सेक्रेड हार्ट इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस स्टेण्ड हेतु अभिषेक बैनर्जी को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस केन्द्र के अभ्यर्थियों की संख्या 500 है। वहीं सिलिकोबाइट कटनी डिग्री कॉलेज केडीसी हेतु आशीष श्रीवास्तव को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस केन्द्र में नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 500 है। इसी तरह शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल माधव नगर परीक्षा केन्द्र हेतु एम किडो को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस परीक्षा केन्द्र में नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 268 है।