115 अतिरिक्त ट्रांसपोर्टर्स को नो प्रॉफिट नो लॉस पर प्लाट हो आवंटित सहित 9 बिंदुओं पर विधायक संदीप जायसवाल ने उठाये मुद्दे जबलपुर में हुई संभागीय समीक्षा बैठक में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल कटनी नगर के 9 बिंदु पर कराया ध्यान आकर्षित एसीएस विनोद कुमार की अध्‍यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक संपन्‍न

0

115 अतिरिक्त ट्रांसपोर्टर्स को नो प्रॉफिट नो लॉस पर प्लाट हो आवंटित सहित 9 बिंदुओं पर विधायक संदीप जायसवाल ने उठाये मुद्दे
जबलपुर में हुई संभागीय समीक्षा बैठक में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल कटनी नगर के 9 बिंदु पर कराया ध्यान आकर्षित एसीएस विनोद कुमार की अध्‍यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक संपन्‍न
कटनी।। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्‍यक्षता अपर मुख्‍य सचिव, कुटीर एवं ग्रामोध्‍योग एवं प्रभारी जबलपुर संभाग विनोद कुमार ने की। इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा नगर की विभिन्न मुद्दों जिनमें 115 अतिरिक्त ट्रांसपोर्टर्स को नो प्रॉफिट नो लॉस पर प्लाट आवंटित किए जाने बाबत प्रस्ताव शासन की मंजूरी हेतु अनेक वर्षों से लंबित है,शासकीय कन्या महाविद्यालय में गुलवारा से राधा स्वामी सत्संग भवन तक पहुंच मार्ग के पक्के निर्माण बाबत,नए निर्मित किया जा रहे औद्योगिक क्षेत्र को आवासीय क्षेत्र से दूर रखे जाने, कटनी की पुनर्घनत्वीकरण योजना की पुन समीक्षा,कटनी की सभी नदियों का पुराने रिकॉर्ड के आधार पर सीमांकन,कटनी के मेडिकल कॉलेज को ट्रिपल पी मॉडल के स्थान पर शासकीय मेडिकल कॉलेज ही बनाए जाने,कटनी की शेष रिंग रोड पर विशेषज्ञों की सेवाएं लेते हुए डीपीआर बनाई जाने,कटनी जिले की ही रेत कटनी मे महंगी देने एवं आसपास के जिलों में सस्ती रेत देने पर रोक लगाई जाने एवं उन कारण का पता लगाया जाए की क्यों अन्य जिले के रेत ठेकेदारों की रेत कटनी में नहीं बिक पा रही है क्या सिर्फ बाहर से आने वाली रेत के ट्रकों के चालान हो रहे हैं जिसके कारण वह कटनी में कम दरों पर रेत सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र की नल जल योजनाओं की समीक्षा आदि विषयों पर विस्‍तृत चर्चा की गई। इसी प्रकार बैठक में मौजूद विधायकों सहित संदीप जायसवाल ने रेत के अवैध उत्‍खनन व परिवहन पर रोक लगाने के साथ अपने-अपने क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों व समस्‍याओं पर चर्चा कर उस दिशा में प्रभावी कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में राज्‍य सभा सांसद, संभाग के विधायक व विधायक प्रतिनिधि, संभागीय कमिश्‍नर, सभी कलेक्‍टर, सीईओ जिला पंचायत और संभागीय अधिकारियों सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। एसीएस विनोद कुमार ने संभाग के विकास कार्यों की जानकारी के साथ जनप्रतिनिधियों सहित मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा निम्नांकित बिंदुओं पर उठाये गये मुद्दों को प्राथमिकता से निराकरण करनें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed