3 वर्षो से सहायता राशि के लिए दर दर भटक रहे मृतक के अपाहिज पिता

मानपुर। जनता के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का धरातल पर आज भी क्रियान्वन कराने में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है वही देखा जाए तो सत्ता का सुख भोग रहे सत्ताधारी नेता भी सिर्फ चुनाव के समय जनता के बीच जाते है और चुनाव बीत जाने के बाद जनता के दुःख दर्द से उनका कोई सरोकार नहीं रहता मामला मानपुर नगर परिषद के वार्ड नं. 05 का है जहा 3 वर्ष पहले मानपुर निवासी दीपक गुप्ता, विमल गुप्ता,रामकिशोर पटेल की रमदहा जल प्रपात जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में 19 मार्च 2022 को नहाते हुए डूब कर मृत्यु हो गई थी किंतु आज दिनांक तक मृतक का अपाहिज पिता कुंज बिहारी गुप्ता को शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के लिए दर-दर भटक रहा है बता दें कि मृतक दीपक गुप्ता विवाहित था उसके पत्नी सहित एक चार साल की बच्ची भी है
राहत आयुक्त भोपाल से कलेक्टर को मुख्यमंत्री सहायता कोष राशि दिलाने का आश्वासन मिला था
राहत आयुक्त भोपाल के पत्र क्रमांक 1488/रा. आ./सा./2022 दिनांक 02/11/2022 द्वारा उक्त संबंध में लेख किया गया है की अन्य राज्य में घटित घटनाओं में मध्य प्रदेश राज्य के निवासी मृत व्यक्ति के परिवार को मध्य प्रदेश से आर्थिक सहायता दिया जाना संभव नहीं है ऐसे में मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि दिलाए जाने का मार्गदर्शन हुआ था किंतु आज दिनांक तक मृतकों के परिवार के लोग दर दर भटक रहे है 22 अगस्त 2023 को कलेक्टर उमरिया को जनसुनवाई के दौरान भी मृतक के पिता ने आवेदन दे कर सहयता राशि स्वीकृत किए जाने की मांग की गई थी लेकिन 10 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक सहयता राशि के प्रकरण की कोई सुगबुगाहट नही चल रही है।