चोरों से सवा पॉच लाख रूपये के सोने-चॉदी के जेवर बरामद,कटनी एवं समीपवर्ती जिलों मैहर, सतना में भी चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम

चोरों से सवा पॉच लाख रूपये के सोने-चॉदी के जेवर बरामद,कटनी एवं समीपवर्ती जिलों मैहर, सतना में भी चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
कटनी।। माधवनगर पुलिस द्वारा बड़ी चोरी का खुलासा करतें हुए चोरी के तीन आरोपियों को सोने-चॉदी के जेवर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लगभग साढ़े पॉच लाख रूपये के सोने-चॉदी के जेवरात बरामद किये गये है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार जगदीश प्रसाद उरमलिया पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम् खजुरी बडखेरा थाना माधवनगर ने बताया कि 12.05.2024 की रॉत्रि कों घर की अलमारी से सोने -चांदी के जेवरात सहित नगद 40,000 रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये हैं। रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में मामला पजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गईं। मुखबिर तंत्रों के माध्यम से संदेहियों से पुलिस द्वारा पूंछतांछ की गई, जिसमें सुग्रीव उर्फ पटेल, निवासी परसवारा थाना बरही, मदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर, थाना कोतवाली, अशोक कुशवाहा निवासी भेडा तेवरी थाना स्लीमनाबाद द्वारा चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों से पुछताछ के दौरान कटनी एवं समीपवर्ती जिलों मैहर, सतना में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है,आरोपियों के कब्जे से सोने का 1 पेन्डेंल; 1 सोने की अंगूठी, 7 सोने की चुड़ियां, 1 सोने की चेन, 1 सोने का मंगलसूत्र एवं चार सोने की पत्ती, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की मूर्तियां बरामद की गई, जिनका बाजार मूल्य क्रीब 5,25,000 रुपये है। उक्त कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर , थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, चौकी प्रभारी निवार, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, सउनि मनोज, प्र.आर. कमलेश, लालजी यादव, अजीत, भुवनेश्वर बागरी, गौरव, देवेश, शिव कुमार, राजेन्द्र, सुभाष यादव, महेश चौधरी, रामचरण वर्मा, अभय यादव की सराहनीय भूभिका रही है।