फारेस्ट विभाग की नर्सरी के पम्प हॉउस में मिला चौकीदार की शव
फारेस्ट विभाग की नर्सरी के पम्प हॉउस में मिला चौकीदार की शव
कटनी। NKJ थाना क्षेत्र क़े ग्राम सरसवाही में फारेस्ट विभाग की नर्सरी के पम्प हॉउस में चौकीदार का शव मिलने से हड़कप मच गया। शव मिलने की जानकारी जंगल में लगी आग की तरह पुरे क्षेत्र में फैल गईं। घटना की जानकारी परिजनों सहित पुलिस कों दी गईं मोके पर पहुंची पुलिस नें पंचनाम करवाई उपरांत शव कों परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा जहाँ पर युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. वही परिजनों के द्वारा युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार अजय त्रिपाठी पिता स्वर्गीय राम शंकर त्रिपाठी 44 वर्ष निवासी ग्राम सरसवाही रोपणी नर्सेरी में चौकीदार क़े रूप में कार्यरत था। रोज की तरह युवक रात में चौकीदारी करने के लिए घर से निकला था जिसका आज सुबह पम्प हॉउस में शव मिला, पुलिस के अनुसार प्रथमदृशटा युवक की मौत करेंट लगने से होना प्रतीत हों रही है। वही शव परीक्षण के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस ने परीक्षण के उपरांत शव कों कफन दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।।