संजय गुप्ता के विरुद्ध ब्राह्मणों को अपशब्द कहने पर पुलिस ने दर्ज की FIR
जयसिंहनगर। ब्राह्मण समाज द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई की 13 जुलाई को समय लगभग 9.57 बजे की बात है संजय गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 1 जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्य प्रदेश द्वारा जनकपुर रोड स्थित पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग के बगल में शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था पक्का मकान के सामने शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर मकान बनाये जाने के कारण उक्त मकान का अंश भाग मध्य प्रदेश शासन की भूमि होने के कारण प्रशासन द्वारा नगर पालिका के साथ मिलकर अतिक्रमण किए मकान के अंश भाग को तुड़वाया गया नगर पालिका अध्यक्ष एवं कुछ पार्षद ब्राह्मण जाति की महिला है तथा उपाध्यक्ष एवं कुछ वार्ड के पार्षद गण ब्राह्मण समाज के हैं उक्त अतिक्रमण हटाये जाने से कुपित होकर उक्त घटना दिनांक एवं समय पर संजय गुप्ता द्वारा सामूहिक तौर पर ब्राह्मणों को अभद्र शब्दों का उपयोग किया गया संजय गुप्ता द्वारा ब्राह्मण समाज को लक्षित कर ऐसी मानवीय एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किए जाने से संपूर्ण ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई है संजय गुप्ता द्वारा सांप्रदायिक दंगे को भड़काने का प्रयास किया जाकर सांप्रदायिक दंगा कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिस कारण कभी भी हिंसक सांप्रदायिक दंगा होने की संभावना बनी हुई है जिसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है जिस पर थाने में शिकायत दर्ज कर निम्न धाराओं के साथ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।