एहतियातन बढ़े जलस्तर वाले नदी- नालों और पुल- पुलियों पर बैरीकेटिंग कर आवागमन पर लगाई रोक
एहतियातन बढ़े जलस्तर वाले नदी- नालों और पुल- पुलियों पर बैरीकेटिंग कर आवागमन पर लगाई रोक
कटनी।। ज़िला प्रशासन ने एहतियातन बढ़े जलस्तर वाले कई नदी- नालों और पुल- पुलियों पर बैरीकेटिंग कर आवागमन पर किया रोक लोगों से अपील की गई है कि मौके पर मौजूद होमगार्ड सैनिक, पंचायत सचिव, ग्राम कोटवार, सरपंच आदि के द्वारा बनाई गई व्यवस्था में सहायक बनें और सहयोग करें। जानकारी अनुसार स्लीमनाबाद-पान उमरिया-ढीमरखेड़ा-विलायत कला मार्ग किलोमीटर् 20/4 पर बेलकुंड नदी में सुबह लगभग 4:00 बजे से बाढ़ है जहाँ पर लगभग 8 फुट पानी पुल के ऊपर से चल रहा था।।