निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के कार्यकाल के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण,निगम परिवार एवं सदन के सदस्यों ने दी शुभकामनाएं

0

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के कार्यकाल के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण,निगम परिवार एवं सदन के सदस्यों ने दी शुभकामनाएं


कटनी।। नगरपालिक निगम के अध्यक्ष मनीष पाठक के कार्यकाल के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने पर MIC सदस्यगण,पार्षद गण एवं नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों नें श्री पाठक कों पुष्पगुच्च एवं गुल्दस्ता भेंट कर सफल कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण करनें की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल के 08 अगस्त को दो वर्ष पूर्ण हुए है,नगर के सुनियोजित विकास एवं प्रबंधन के लिए नगर निगम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । शहर की सीरत और सूरत बदलने के लिए ठोस कदम उठाने होगें तभी शहर का समुचित विकास होगा जिसमें सभी का साथ एवं सहयोग आवश्यक है । हम प्रगति के पथ पर अग्रसर है,संकल्प से लक्ष्य की ओर बढ़ना हमारा उद्देश्य । श्री पाठक ने कहा कि निगम द्वारा संचालित विभिन्न निर्माणकार्यो,योजनाओं ,स्वच्छता अभियान जैसे विशेष कार्यक्रमों को जनहित में इंगित किया जावेगा । मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वाश है कि, नगरपालिक निगम भविष्य में भी इसी सफलता के साथ कार्यो को आगे बढ़ाएगा ताकि जन मानस के हित में निगम मील का पत्थर साबित हो । निःसंदेह हमारा यह प्रयास सराहनीय ही नहीं प्रेरणादायक भी होगा । निगमाध्य श्री पाठक नें सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed