विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने वाला मोदी सरकार का बजट: डॉ विनोद मिश्रा सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और विकासोन्मुखी लक्ष्य के साथ हर वर्ग का ख्याल, कटनी में भाजपा की पत्रकार वार्ता
विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने वाला मोदी सरकार का बजट: डॉ विनोद मिश्रा
सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और विकासोन्मुखी लक्ष्य के साथ हर वर्ग का ख्याल, कटनी में भाजपा की पत्रकार वार्ता
कटनी। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विनोद मिश्रा ने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा जारी आम बजट को विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने वाला सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और विकासोन्मुखी लक्ष्य के साथ हर वर्ग के उत्थान वाला बजट बताया। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, पूर्व मंत्री अलका जैन, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, अंकिता तिवारी, कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा जिला उपाध्यक्ष अंकिता तिवारी, सोशल मीडिया संयोजक सचिन तिवारी, यज्ञदत्त मिश्रा उपस्थित थे। संचालन जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने किया। केंद्रीय बजट को लेकर मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ विनोद मिश्रा ने कहा कि यह मोदी सरकार का नया बजट देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की पूर्ति करने वाला बजट है। विपक्ष सिर्फ झूठ, छल-कपट की नकारात्मक राजनीति करता है। वास्तव में मोदी सरकार का बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुख है, इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई और धन्यवाद देता हूं। बीते दस सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। मोदी सरकार ने हर समाज, हर वर्ग के लिए काम किया है और वर्तमान बजट भी 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला तथा अमृतकाल की संकल्पनाओं को सिद्ध करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो बजट प्रस्तुत किया गया है, वह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। डॉ मिश्रा ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024-25 का जो बजट प्रस्तुत किया है, उससे भी यह बात झलकती है कि ’एमपी के मन में मोदी’। इस बजट में मध्यप्रदेश को 97907 करोड रुपए दिये गए हैं, जो पिछले बजट की तुलना में 11205 करोड रुपए अधिक हैं।